
न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक अहम घोषणा करते हुए 90 दिनों के लिए दुनिया के अधिकांश देशों पर लगे आयात शुल्क (टैरिफ) को स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि, इस राहत में चीन को शामिल नहीं किया गया है। ट्रंप ने चीन पर तुरंत प्रभाव से टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि 75 से अधिक देशों ने अमेरिका के साथ व्यापारिक मुद्दों पर सहयोग किया और टकराव का रुख नहीं अपनाया, इसलिए उन्हें यह राहत दी गई है। इस अवधि में एक सीमित ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लागू रहेगा, जिसकी दर 10% होगी। चीन को टैरिफ राहत से बाहर रखते हुए ट्रंप ने कहा, चीन ने विश्व बाजार का सम्मान नहीं किया, इसलिए सख्त कदम उठाने जरूरी हो गए। चीन समझदार है, वे सौदा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें तरीका नहीं आता। ट्रंप पर हाल ही में रिपब्लिकन नेताओं और व्यापारिक संगठनों का दबाव था कि वह टैरिफ में राहत दें, जिससे वैश्विक मंदी और ट्रेड वॉर की आशंका को कम किया जा सके।
बताया गया है कि अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में गिरावट और वित्त मंत्रालय की चेतावनी के बाद यह फैसला लिया गया। ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया, जिसके बाद यह निर्णय सामने आया।