
खड्डा-कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली के युवाओं ने ग्राम सभा में स्थित दो ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और जर्जर तार बदलने की बात को लेकर खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया, मौके पर विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने मुख्य महाप्रबंधक (चीफ) बिजली विभाग से फोन पर वार्ता कर निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान आनन्द सिंह, विनय सिंह, संजय प्रजापति, अंशु चौहान, सोनू चौहान, सुरेश सिंह, रोहित सिंह, अनूप मद्धेशिया, मंजेश साहनी, सुधीर चौहान, पप्पू साहनी, राजन गुप्ता, मनोज कुमार सहित सैकड़ों युवा ग्रामवासी मौजूद रहे।