
पडरौना। मौलाना आज़ाद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से Kushinagar जिले की टॉपर आरज़ू खातून ( यूपी बोर्ड, इंटरमीडिएट) का सम्मान समारोह अंजुमन गर्ल्स इंटर कॉलेज, पडरौना में आयोजित किया गया। कुशीनगर की टॉपर आरज़ू खातून के साथ अपने अपने विद्यालय की टॉपर नसरीन आरा, नाज़िया खातून और सानिया कमाल को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहिद लारी ने मेघावी छात्राओं का हौंसला बढ़ाया और भविष्य में हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर नियाजुद्दीन अंसारी एवं एकता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मुहम्मद अनवर रहे। चारों मेघावी छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने पवित्र कुरआन की प्रति, मोमेंटों और बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनू अफ़रोज़ ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मौलाना आज़ाद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नदीम अहमद, मुहम्मद सैफ लारी, डॉ असर शमीम, मुहम्मद आलम, ओबैदुल्लाह अली, नियाज़ आलम, बेलाल अहमद एवं होप एंड स्माइल फाउंडेशन से तरन्नुम फातिमा और आरज़ूमंद फातिमा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।