
खड्डा-कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे द्वारा शिक्षक- संवाद एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में खड्डा विकास खण्ड के 70 से अधिक प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य एवं शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत योग नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के प्रशिक्षु सुंदरम तिवारी ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रश्न सेशन में शिक्षक एवं संस्थानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विमर्श हुए।
इस सेशन में प्रमुख रूप से पूर्वांचल स्कूल केयर एसोशिएशन के पदाधिकारी महेश राव, विनोद यादव, केडी तिवारी, उमाशंकर गुप्ता, भुवनेश्वर प्रजापति ,सुजीत तिवारी, इरशाद अंसारी, नितेश गुप्ता, निखिलेश विश्वकर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय प्रबंधक महंत यादव के प्रस्ताव पर शिक्षक संवाद सेशन में शिक्षाविद् एवं कार्यक्रम के आयोजक पवन दूबे ने बदलते परिवेश में शिक्षक एवं शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि एआई के इस युग में शिक्षक के अनेक विकल्प आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। आज की दुनिया में तकनीकी ही शक्ति है। शिक्षक एवं संस्थानों को इस रूप में ढलना होगा कि उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रासंगिकता बनी रहे।

पवन दूबे ने इस अवसर पर समस्त शिक्षक समुदाय को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोकप्रिय लोकगायक दीपक चौबे ने अपने गीतों से समा बांध दी। कार्यक्रम का संचालन बृजेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य दीपक मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
आयोजन में प्रमुख रूप से प्रबंधक संजय राव, प्रधानाचार्य राकेश मिश्र, प्रदीप शर्मा, विनोद उपाध्याय, प्रांशु तिवारी, विनोद चौहान, ओमप्रकाश चौरसिया, बृजराज सिंह, रितेश यादव, रवि प्रजापति, नूरुल हसन, अखिलेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।