
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सिल्वर फिनिक्स अतिथि भवन में आयोजित उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल जनपद महराजगंज की जिला कार्यसमिति एवं संगठन के सभी नगर इकाइयों की बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ,संचालन जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल सहित अन्य जिला कार्यसमिति ने सभी व्यापारियों का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए सभी व्यापारियों को दानवीर भामाशाह जयंती के महत्व को बताते हुए भामाशाह जी के जीवन के संघर्षों एवं बलिदान के महत्व को बताते हुए बताया कि भामाशाह जैसे व्यापारी वर्ग के दान एवं सहयोग से पूरा इतिहास परिचित है और आज भी व्यापारी वर्ग भामाशाह जी की तरह ही देश के विकास में योगदान दे रहा है।
व्यापारी वर्ग राष्ट्र प्रथम को अपना मूल मंत्र मन के एक तरफ जहां राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य सहयोग दे रहा है वहीं अपने निजी जीवन में समाज सेवा के माध्यम से समाज के गरीब वर्ग के लिए स्कूल, अस्पताल,गौशाले सहित अन्य समाज सेवा के कार्य में लीन रहते है।
कार्यक्रम में सिसवा, घुघली,निचलौल,नौतनवा,सोनौली, महराजगंज, फरेंदा, सिंदुरिया, मिठौरा, पर्तावल सहित जनपद के कोने कोने से व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। व्यापारियों ने नगर क्षेत्र में
अफसरशाही,खाद व्यापारियों की समस्या,दवा विक्रेताओं की समस्या, राइस मिलर की समस्या,सैंपलिंग के नाम पर धनउगाही, GST को और अधिक सुविधाजनक बनाए जाने, GST को ले कर हो रहे दिक्कतों को दूर करने के लिए कैंप लगाने,व्यापार मंडल में अधिक से अधिक सदस्यता करके व्यापारियों को एकजुट करने,भ्रष्टाचार से व्यापारियों को हो रहे दिक्कतों एवं व्यापारियों के सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशाशन के साथ मासिक बैठक के व्यापारियों से संवाद कर व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की जरूरत, सहित अन्य व्यापारिक समस्याओं को अवगत कराया।
इस दौरान गोविंद सोनी, शिव जी सोनी, बच्चन लाल गौड़, हरिराम भालोठिया, अमित गुप्ता, डॉ घनश्याम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन की घोषणा हुआ।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल प्रिंस जायसवाल, जिलाध्यक्ष आई टी मंच योगेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश भालोठिया, जिला कोषाध्यक्ष जय प्रकाश भालोठिया, सिसवा नगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, स्वर्णकार समिति सिसवा अध्यक्ष दिनेश सोनी, धर्मवीर सोनी, वैष्णो सोनी, नौतनवा अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, कमलेश अग्रवाल, घुघली अध्यक्ष रोशन लाल वर्मा, सोनौली अध्यक्ष विजय रौनियार, अनिल अग्रवाल,सहित सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने बताया कि आज के बैठक में जो भी समस्या हम सभी को मिला है उन सभी समस्याओं को एक पत्रक बना कर के संबंधित अधिकारियों को दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ आगे की योजना बना कर हर समस्या का हर संभव प्रयास किया जाएगा।