
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में परास्नातक प्रथम वर्ष (एम०ए० हिन्दी, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र एवं भूगोल) एवं (एम०एससी० गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं जन्तु विज्ञान) तथा एल०एल०बी० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 25 एवं 26 जुलाई, 2025 को विभिन्न पालियों में सम्पन्न होगी।

अभ्यर्थी दिनांक 23 जुलाई, 2025 से अपना प्रवेश-पत्र काॅलेज की वेबसाइट www.standrewscollege.edu.in से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की दशा में परीक्षार्थी दिनांक 24 जुलाई, 2025 को प्रातः 10ः30 से सायं 04ः00 बजे तक काॅलेज के प्रवेश परीक्षा कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।