
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में आज बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में 20 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभा किया। सभी स्वयंसेविकाओं ने बहुत अच्छा प्रयास किया इसमें निर्णायक की भूमिका गणित विभाग के प्रोफेसर नवीन कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी प्रांजल चौबे, द्वितीय स्थान पर कुमारी निधि गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर कुमारी सोनी रही सांत्वना पुरस्कार कुमारी ग्रीष्मा को दिया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्रीमती ई0 सी0 दास एवं डॉ0 नीतू श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह एवं डॉ0 रोहित श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।