


सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण व राधा के रूप में नाट्य प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मटकी फोड़ा एंव मिठाईयां बाटी, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, निष्ठा और प्रेम के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, संजय सिंह, भुवनेश्वरी तिवारी, मधुमिता, पूजा रौनियार, उदिशा, पूजा यादव, मुस्कान, प्रदीप सिंह, उमेश यादव, प्रीति, अफजल खान, अमित आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


