


सिसवा बाजार-महराजगंज। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष व महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह आज दोपहर अपने सहयोगियों के साथ मृतक किसान के घर सबया पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया।

बताते चले सबया दक्षिण टोला निवासी 65 वर्षीय रमाशंकर चौरसिया गुरूवार को खाद लेने बीजापार सहकारी समिति पर गये थे, लेकिन वही उनकी मौत हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज शुक्रवार की दोपहर पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष व महराजगंज के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह, संस्थापक सदस्य घनश्याम शुक्ल व राजेश सिंह के साथ मृतक किसान के घर सबया पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हर समय मृतक परिवार के साथ खड़े है और उन्होंने सरकार से 25 लख रुपए मुआवजा व दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध करवाई की मांग किया।
इस दौरान तेज प्रताप सिंह के साथ ही दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


