


Gorakhpur। स्वतंत्रता दिवस आजादी के 79वें वर्षगांठ पर फ़र्टिलाइज़र स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल मे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रहे संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिाषचार्य जी के हाथों ध्वजारोहण किया गया।

इस दौरान एक स्वर मे बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल परिवार ने राष्ट्रगान से तिरंगे को सम्मान दिया। तत्पश्चात मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व धूप दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की देखरेख स्कूल के प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय द्वारा किया गया तथा बच्चों के रूप सजा एवं नृत्य आदि की प्रस्तुति का संचालन शिक्षिका कुमारी ज्योति एवं पिंकी चौहान की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बालिकाओं ने सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया।
नन्हे प्यारे बच्चों ने अपनी नृत्य व संगीत प्रस्तुति से उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इसी क्रम मे बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद बोस, महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू बजागत सिंह चंद्र शेखर आज़ाद,अम्बेडकर आदि महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के रूपसज्जा धारण किये. कार्यक्रम में युवा कवियत्री व लेखिका हिना कौसर गोरखपुरी ने अपने कविता पाठ से देशभक्ति वातावरण बना दिया। इसमे बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित होकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया।
मुख्य अतिथि पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने कार्यक्रम उद्बोधन मे कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य हैं एवं इन्हें शुरुआती शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ देश के महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों तथा सामाजिक जागरूकता के प्रति उनके कार्यों एवं कर्तव्यों से अवगत कराना चाहिए। यही बच्चे आगे चलकर भविष्य में देश के मज़बूत स्तंभ बनेंगे। स्कूल के साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों को विशेष ध्यान दें जिससे बच्चे का सर्वगिन विकास हो सके ।
प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि देश को आजादी दिलाने मे हमारे महापुरुषों और वीर जवानों ने अपने प्राणो का बलिदान दिया था जिन्हे नमन करने व श्रद्धांजलि देने के लिए यह विशेष पर्व है। बच्चों को इनके कृतियों व देश के प्रति योगदान को सदैव स्मरण करते रहना चाहिए। यही बच्चे हमारे राष्ट्र के कर्णधार है,जिसमे से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, राजनेता तथा बिजनेसमैन आदि बनकर हमारे समाज व देश का नाम रोशन करेंगे।
प्रस्तुति मे भाग लेने वाले बच्चों मे भव्या,कार्तिक, काव्या,शोभा, उजाला, अगमजी, अंकुश, पियूष आदि सम्मलित रहे।


