


सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम-पकड़ी चौबे में स्थित चौबे वर्ल्ड स्कूल मे 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ा ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अभियोजन अधिकारी, बरेली अमरनाथ तिवारी ने ध्वजारोहण किया एवं विशिष्ट अतिथि जूली तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियो ने देश-भक्ति से सम्बंधित अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो अभिभावकों सहित सभी अतिथियों के मन को मोह लिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र चौबे, चौबे वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निशान्त चौबे, चौबे वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक प्रशान्त चौबे एवं विद्यालय के संचालक संतोष तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापक विद्यासागर, दूरभाष, संगम, सपना, पूजा, प्रतिभा, अनामिका सपना विश्वकर्मा, नीलम इत्यादि उपस्थित रहें।


