


सिसवा बाजार। नगर पालिका परिषद सिसवा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल रहीं, जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा, वही अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए नगर के विकास और स्वच्छता में जनता की सहभागिता पर बल दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, सभासदगण, समाजसेवी भगवंत प्रसाद, बाबूलाल अग्रवाल, मोहन मारवाड़ी, गणेश खरवार, मुन्ना गोंड, नगर पालिका कर्मचारी लिपिक कपिलदेव भारती, विष्णु प्रसाद, विनोद गुप्ता सहित समाजसेवी नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई। मंच संचालक शक़ील अहमद ने किया।


