महराजगंज। गोरखपुर से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में आज सुबह नेपाल जा रही डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, इस हादसे में ड्राइवर और खलासी घायल हो गए, वही टैंकर पलटने के बाद डीजल बाहर गिरने लगा तो वही ग्रामीण डीजल लूटने में लग गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजल लूट रहे लोगों को भगाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया से नेपाली नंबर की टैंकर डीजल लेकर नेपाल के बुटवल जा रही थी कि आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, टैंकर पलटने के बाद डीजल बाहर गिरने लगा जिसे लोग लूटने लगे, वही सूचना पर पहुंची पुलिस टैंकर के पास से सभी को भगाया और घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल भेजवाया, इस के बाद क्रेन से पलटे टैंकर को सही कराया।