
सिसवा बाजार-महराजगंज। रोटरी क्लब निचलौल द्वारा आज बापू शताब्दी इण्टर कालेज जहदा में एक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा राशि गौंड को स्कूल आने जाने के लिये साइकिल दिया गया।
इस दौरान रोटरी क्लब निचलौल के सचिव अरुण पाण्डेय, ओए जोसेफ, विवेक चौरसिया, कृष्ण मुरारी सिंह, प्रभात सोनी आदि रोटेरियन उपस्थित रहे।