
Gorakhpur। संत कबीर लॉज नं 347 गोरखपुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालय में स्थापित कल्चरल क्लब के सहयोग से प्रांगण में कुल लगभग 100 सागौन, अर्जुन, नीम व जामुन, अमरूद, आम, जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस डोमिनिक राजकुमार ने कहा कि पौधे लगाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। पौधे हमारे जीवन का आधार है। पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति हमें जागरूक होना होगा। समाज में भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलानी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लॉज के वरशिपफुल ब्रदर डॉ प्रशांत माथुर ने कहा कि लॉज प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के कार्य को करता है। इस वर्ष सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर अत्यंत हर्ष हो रहा है। लॉज के सचिव प्रोफेसरे यू0एन0 त्रिपाठी ने कहा कि इस पावन मुहिम में हमारा थोड़ा सा योगदान प्रकृति व समाज के लिए लाभकारी होगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तृतीय सदर नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा) तथा कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने कहा कि सेंट एंड्रयूज कॉलेज हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत रहा है और प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है।
इस अवसर पर संत कबीर लॉज नं 347 के आईपीएम प्रोफेसर धनंजय सिंह, वरशिपफुल ब्रदर भूषण पांडेय, वरशिपफुल ब्रदर डॉ मिहिर कुमार, वरशिपफुल ब्रदर संचित श्रीवास्तव, ब्रदर डॉ रवि कुमार, ब्रदर डॉ सुगंध श्रीवास्तव, ब्रदर रोहित श्रीवास्तव, कॉलेज के रवि प्रकाश, श्रेया, मधु सहित कल्चरल क्लब के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।