September 4, 2025
सिसवा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष, खाद लेने गए किसान की मौत के बाद परिजनों से मिले, सौंपा 1 लाख का चेक, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल भी रहे साथ

सिसवा बाजार-महराजगंज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का महराजगंज में आगमन पर पूरे जनपद में जगह-जगह सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में गाड़ियों का काफिला क्षेत्र में पहुंचा, जिनमें बड़ी संख्या में सपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

सिसवा विधानसभा अंतर्गत नगर पालिका परिषद सिसवा में बीजापार स्थित सहकारी समिति में बीते 14 अगस्त को खाद लेने के दौरान सबया निवासी किसान रमाशंकर चौरसिया की मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में भाग लेने तथा परिवार के बीच शोक-संवेदना प्रकट करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से चलकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल किसान के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने परिवार को पार्टी की ओर से एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है।

सिसवा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष, खाद लेने गए किसान की मौत के बाद परिजनों से मिले, सौंपा 1 लाख का चेक, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल भी रहे साथ

इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 2022 में सपा के टिकट पर सिसवा विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल, पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव तथा समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी भुर्जी भी साथ रहे।
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष निचलौल ब्लॉक के सुकरहर गांव पहुंचे और यहां 22 अगस्त को करेंट की चपेट में आकर मरने वाले पिता-पुत्र के परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना प्रकट की। इसके बाद उन्होंने निचलौल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा।

इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, जिला महासचिव शमशुद्दीन अली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र प्रताप शाही, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सिसवा कैलाश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बोनी शेख, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, जिला सचिव घनश्याम मौर्या, जिला सचिव प्रवीण सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य, अमजद खां, वरिष्ठ नेता बैजू यादव, अमरजीत साहनी, राजेश निषाद, जिला सचिव सतीश यादव, बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण पटेल, विजय तिवारी, युवा नेता अमित यादव, राम आशीष यादव, अमरनाथ यादव, प्रमोद शर्मा, शैलेश सुल्तानिया, हीरालाल जख्मी, शैलेश अग्रवाल, परमहंस निषाद, भोला यादव, आनंद निषाद, पनियरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार, संतोष कृष्ण त्रिपाठी, डॉ. राजेश यादव, प्रभु दयाल चौहान, तय्यब अंसारी, सुमन ओझा, सुदामा प्रसाद, सैयद अरशद, हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, सत्यभामा सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!