
खड्डा-कुशीनगर। RPIC कॉन्वेंट स्कूल मठिया खड्डा में जनपद स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 30 अगस्त को हुआ, इस कला उत्सव में कुशीनगर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य के साथ मूर्ति कला, शिल्प कला, लघु नाटिका आदि में बच्चों ने अपनी कला का सुंदर और मनमोहक प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता में एकल गायन में आर.पी.आई.सी.कान्वेंट स्कूल की यशिका मौर्य ने प्रथम स्थान, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खड्डा की जाफ़रिन अंजुम ने द्वितीय स्थान और श्री गांधी इंटर कॉलेज खड्डा की दिव्या दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
एकल नृत्य में आर.पी.आई.सी. कान्वेंट स्कूल की ईशानी शर्मा ने प्रथम स्थान, बिशप इंटरनेशनल एकेडमी की श्रद्धा तिवारी ने द्वितीय स्थान और स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खड्डा के विराट गोंड तृतीय स्थान प्राप्त किया । लोकगीत समूह गान में आर.पी.आई.सी. स्कूल की सृष्टि मल्ल,ज्योति ,शिवानी और दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गांधी इंटर कॉलेज की चांदनी ने द्वितीय स्थान और बिशप इंटरनेशनल की रिद्धि मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूर्ति कला के क्षेत्र में आर.पी.आई.सी. कान्वेंट स्कूल के आयुष गुप्ता ने प्रथम स्थान, राजकीय हाई स्कूल कटाई भरपूरवा के गोलू गुप्ता ने द्वितीय स्थान और बिशप इंटरनेशनल एकेडमी खड्डा की निकिता विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लघु नाटिका प्रतियोगिता में आर.पी.आई.सी. स्कूल के विभु देव, संकल्प पांडे ,दिव्यांश और अनंत सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल राजकीय कटाई भरपूरवा की सुमन और उनके साथी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्री गांधी इंटर कॉलेज के प्रियांशु और उनके साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में आर.पी.आई.सी. मठिया खड्डा की श्रेया, प्रियांशु, मोहिनी और वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेपी इंटर कॉलेज कप्तानगंज की मुस्कान और उनके साथी ने द्वितीय स्थान छितौनी इंटर कॉलेज की ज्योति और उनके साथी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहानी वाचन में आर.पी.आई.सी. स्कूल की स्पंदिका सिंह ने प्रथम स्थान, बिशप इंटरनेशनल एकेडमी के सुधांशु मणि त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान और राजकीय हाई स्कूल कटाई भरपूरवा की ललिता पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में आर.पी.आई.सी. स्कूल की आरोही कुशवाहा ने प्रथम स्थान, श्री गांधी इंटर कॉलेज खड्डा की रागनी चौहान ने द्वितीय स्थान और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतिलालहा के करन भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।।
इस अवसर पर विष्णु प्रभाकर पांडे, उदल कुमार, आर. पी.आई .सी. कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक ई. नीरज तिवारी, सह प्रबंधक धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य एस. बी .सिंह, स्कूल इंचार्ज सुनील पांडे जी एवं शिक्षक गण के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खड्डा, बिशप इंटरनेशनल एकेडमी खड्डा, श्री गांधी किसान इंटर कॉलेज खड्डा, छितौनी इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज कटाई भरपूरवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंग छपरा जेपी मॉडल इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के अध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।