September 4, 2025
किसान आदर्श कन्या महाविद्याल में टेबलेट का हुआ वितरण, छात्राओं के खिले चेहरे

सिसवा बाजार – महराजगंज। स्थानीय नगर के राजाजी पुरम वार्ड नम्बर -11 बेलवा स्थित
किसान आदर्श कन्या महाविद्यालय में डीजी शक्ति योजना अंतर्गत शुक्रवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र पर माला एवं फूल अर्पित कर, दीप प्रज्जवन कर मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला जायसवाल अध्यक्षा नगरपालिका परिषद – सिसवा द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक नागेन्द्र कुमार मल्ल द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में अध्ययनरत गतवर्ष 2024-25 की 46 छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया।

किसान आदर्श कन्या महाविद्याल में टेबलेट का हुआ वितरण, छात्राओं के खिले चेहरे

महाविद्यालय के प्रबधंक ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से टेबलेट वितरण से बालिकाओं को अध्ययन करने में सुविधाजनक होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार सिहं ने छात्राओं को टेबलेट पाने से उत्साहित देखकर उन्हें पठन-पाठन पर ध्यान देने को कहा।

किसान आदर्श कन्या महाविद्याल में टेबलेट का हुआ वितरण, छात्राओं के खिले चेहरे

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं0 अवधे चौबे, नगर पालिका परिषद परिषद-सिसवा वार्ड नम्बर- 11 की सभाषद श्रीमती गीता सिंह, प्रवक्ता – समता प्रजापति, किरण सिंह, निकिता पाण्डेय, संजू गौतम, दीपेन्द्र यादव, उमेश सिंह, आनंद कुमार सहित महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाण्डेय ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!