
गोरखपुर। गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चरगांवा में उपनिदेशक आचार्य पद डॉ बड़े लाल मौर्या ने पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व प्रभारी के रूप में मंजू वर्मा कार्यरत थी। प्रभार के बाद पुनः वह पुर्ववत प्रशिक्षण अधिकारी के रूप के कार्य करेंगी।
डॉ मौर्य ने कहा है कि शासन द्वारा मेरे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें पुनः मिली हैं। ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के प्रशिक्षण को और बेहतर तरीके से कराया जाएगा जिससे पहुँचने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर प्राचार्य सहायक दीपक त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक शशिकांत मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान लेखाकार रंजू सोनी, कम्प्यूटर आपरेटर कमल चौधरी, जिला रिसोर्स पर्सन विवेक कुमार , जिला रिसोर्स पर्सन विकास रौनियार , गोपाल अग्रहरि सहित अन्य कर्मियों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।