October 13, 2025
Kushinagar News - गोरखपुर मंडल में RPIC Convent School को नाटक प्रतियोगिता और मूर्तिकला में मिला प्रथम स्थान

खड्डा-कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित गोरखपुर स्थित राजकीय अयोध्या दास कन्या इंटर कॉलेज में मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में RPIC Convent School (मठिया) खड्डा के विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति व मूर्ति कला में पूरे मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विधाओं के विद्यार्थी गोरखपुर मंडल को नेतृत्व करते हुए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ जाएँगे ।

Kushinagar News - गोरखपुर मंडल में RPIC Convent School को नाटक प्रतियोगिता और मूर्तिकला में मिला प्रथम स्थान

नाटक में विद्यालय के विद्यार्थी विभु देव दूबे, संकल्प पांडेय, दिव्यांश मिश्रा व अनंत सैनी ने शानदार प्रदर्शन किया। मूर्ति कला में शशांक कुशवाहा और आयुष गुप्ता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही साथ एकल गायन में यशिका मौर्या ने द्वितीय स्थान, समूह गायन में श्रृष्टि, दिव्यांशी, ज्योति, शिवानी ने द्वितीय स्थान, एकल नृत्य में ईशानी शर्मा ने द्वितीय स्थान, समूह नृत्य में श्रेया, वंशिका, मोहिनी, प्रियांशु ने द्वितीय स्थान, कहानी वाचन में स्पंदिका और काव्या ने द्वितीय स्थान व चित्र कला में आरोही ने पूरे मण्डल में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Kushinagar News - गोरखपुर मंडल में RPIC Convent School को नाटक प्रतियोगिता और मूर्तिकला में मिला प्रथम स्थान

इस बड़ी उपलब्धि पर खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा व ज़िला समन्वयक विष्णु प्रभाकर पांडेय, उदल कुमार ने ख़ुशी ज़ाहिर की। साथ ही साथ विद्यालय के संस्थापक महंथ तिवारी, प्रबंधक नीरज तिवारी, सह प्रबंधक धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य एस. बी. सिंह, इंचार्ज सुनील पांडेय, विजय शंकर मिश्रा, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, दिव्यांशी केडिया, संजीव कुमार, भानु प्रताप सिंह, राहुल जयसवाल, अभिषेक रौनियार, चंद्रेश चौधरी, राहुल दुबे, सुजीत कुमार, सोमनाथ कसौधन, सकलैन अहमद, इज़हार अंसारी, शुभम् मोदनवाल, जोखू प्रसाद, चन्द्रभान यादव, आयुष जायसवाल, सरवर, अंकुर शुक्ला, इन्द्रपाल यादव, महेश्वर दूबे, अनुपमा सिंह, रेशु राय, खुशबू रौनियार, शालिनी सिंह, नम्रता शुक्ला, प्रियंका श्रीवास्तव, अंजू सिंह, प्रचिता शर्मा , तनु मिश्रा, आँचल शुक्ला, काम्या जयसवाल, अर्पिता सोनी, स्वाति मिश्रा, शिवांगी केसरी, मोनिका तिवारी, ख़ुशी राय, शिवानी चौबे सहित पूरे विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!