
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से निचलौल मार्ग पर डेंजर जोन में आज सुबह दो बाइकों में ंजबरदस्त टक्कर होने से एक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के अमडीहा जो एक तहर से डेंजर जोन है मुख्य सड़क पर आज सुबह लगभग 8 बजे दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें शिव कुमार पुत्र रामकलक पासवान निवासी हरपुर पकड़ी घायल हो गये, जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार शिवकुमार इलाज कराने बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया, इस हादसे में शिवकुमार का पैर में गंभीर चोटे आयी है और घायल हो गये।
बाइकों के टक्कर के बाद घायल शिवकुमार को ग्रामिणों ने सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।