
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा आज गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान की थीम एक दिन, एक घंटा, एक जगह के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर एवं दुर्गा माता पंडाल के पास सफाई का व्यापक अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती शकुन्तला जायसवाल तथा अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने स्वयं झाड़ू उठाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। उनके साथ जनप्रतिनिधि, पालिका अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी अभियान में शामिल हुए।
रेलवे स्टेशन और पंडाल परिसर की सफाई कर कचरा निस्तारण किया गया। आम लोगों से अपील की गई कि वे अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखें तथा प्लास्टिक के प्रयोग से बचें।
अध्यक्षा श्रीमती शकुन्तला जायसवाल ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जनआंदोलन है। जब तक हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी नहीं मानेगा, तब तक पूर्ण सफलता नहीं मिलेगी।” वहीं अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने कहा कि “नगर पालिका परिषद निरंतर सफाई व स्वच्छता के लिए प्रयासरत है, लेकिन इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम है।”