
मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता एवं लेखक नीरज कुमार चौधरी की नई पुस्तक “सफर के पड़ाव” शीघ्र ही पाठकों के बीच उपलब्ध होने जा रही है। यह पुस्तक एक युवा व्यक्तित्व सुरजीत सिंह के संघर्ष और उपलब्धियों पर आधारित है।
सुरजीत सिंह ने अपने दम पर बिज़नेस, राजनीति और समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उनकी छवि एक प्रखर हिंदूवादी नेता की भी रही है, जिन्होंने समाजहित में कई साहसिक और उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इन्हीं प्रेरणादायी कार्यों और जीवन-यात्रा से प्रभावित होकर लेखक नीरज कुमार चौधरी ने यह कृति रची है।
“सफर के पड़ाव” केवल एक जीवनी नहीं है, बल्कि यह युवाओं के लिए संघर्ष, धैर्य और निरंतरता का प्रतीक है। इसमें
सुरजीत सिंह के जीवन से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभवों और प्रसंगों को इस तरह पिरोया गया है कि यह पाठकों को बिना रुके, बिना थके, सदैव आगे बढ़ते रहने का संदेश देती है।
लेखक का विश्वास है कि यह पुस्तक युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और जीवन के हर पड़ाव पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की राह दिखाएगी। जल्द ही यह पुस्तक देशभर में उपलब्ध होगी।