
सिसवा बाजार-महाराजगंज। इस समय चोरी और ड्रोन का अफवाह बड़ी तेजी से चल रहा है, पुलिस ऐसे लोगों पर तेजी से कार्रवाई करने में लग गई है, कोठीभार पुलिस ने ऐसी अफवाह फैलाने वाले चार युवकों को शांति भंग में चालान किया है।
बताते चलें इस समय चारों तरफ चोरी व ड्रोन की अफवाह बड़ी तेजी से फैल रही है, लोहेपार में चार युवकों द्वारा चोरी व ड्रोन की अफवाह फैलाया जा रहा था, वही ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ युवक झगड़ा करने लगे, जिस पर कोठीभार पुलिस ने लोहेपार निवासी चार युवकों को शांति भंग में चालान कर दिया।