
Mission Shakti Special Campaign 5.0
महराजगंज। मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 अन्तर्गत कु0 प्रतिज्ञा सिंह, कक्षा 08 पू0मा0वि0 महराजगंज की छात्रा एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी बनी। जिसमें नागरिकों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।
प्रतिज्ञा के समक्ष दिव्यांगजन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास से जुड़े 07 मामले आए। एक दिन की सीडीओ कु. प्रतिज्ञा ने प्राप्त मामलों निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने छात्र को वीडियो कार्यालय के अधीन आने वाले विभागों और उनकी कार्यप्रणाली के संदर्भ में उन्होंने विभिन्न पेंशन योजनाओं, आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के उद्देश्य और उनसे लोगों के जीवन में आने वाले बदलाव के विषय में छात्रा को अवगत कराया।
छात्रा ने कहा कि सीडीओ बनकर मै बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। सीडीओ सर का व्यवहार बेहद अच्छा था और उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिषदीय विद्यालय की छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीडीओ सहित अन्य पदों पर मनोनीत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन इसी मंशा के तरह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम भी इसी प्रयास का हिस्सा है।