October 13, 2025
सिसवा में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, निकली संयुक्त विभागीय रैली

सिसवा बाजार-महराजगंजसंचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह का शुभारंभ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा से संयुक्त विभागीय रैली के माध्यम से किया गया।

रैली का नेतृत्व खंड सहायक पंचायत अधिकारी बलिराम मौर्या एवं अधीक्षक डॉ. ईश्वर चंद विद्यासागर ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक समुदाय प्रबंधक प्रदीप चौरसिया, पर्यवेक्षक रमाकांत कनोजिया, सरविन्द राव, मयंक पांडेय सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता, नगरपालिका परिषद के सफाईकर्मी एवं सफाई नायक उपस्थित रहे।

इस विशेष अभियान के तहत 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस अवधि में हर ग्रामसभा एवं नगर वार्ड में अलग-अलग बैठकों के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता और सावधानी के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य मच्छरजनित रोगों, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस आदि से लोगों को सुरक्षित रखना और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना है। रैली के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!