
सिसवा बाजार-महराजगंज। थाना कोठीभार अन्तर्गत ग्राम बड़हरा चरगाहा में आज चौपाल का आयोजित कर मिशन शक्ति टीम /एन्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं/ बालिकाओ को विभिन्न अपराधों, गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गयी।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नं 1090,112,181,102,108, 1930 तथा 1098आदि के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायत समूह, महिला समृद्धि योजना आदि के बारे में विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।