October 14, 2025
सिसवा नगर पालिका की बैठक में पारित हुए करोड़ों के विकास प्रस्ताव, विवाह भवन, मुक्तिधाम, सड़क-नाली व विद्युत व्यवस्था के लिए मिली स्वीकृति

सिसवा बाजार-महराजगंज। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के निकाय बोर्ड की बैठक आज बुद्धवार को अपराह्न 12.00 बजे दिन में सभागार कक्ष में अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला जायसवाल की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगण एवं अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में की गयी, जिसमें नगर के विकास के लिए करोड़ो का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सिसवा नगर पालिका की बैठक में पारित हुए करोड़ों के विकास प्रस्ताव, विवाह भवन, मुक्तिधाम, सड़क-नाली व विद्युत व्यवस्था के लिए मिली स्वीकृति

बैठक में नगर पालिका परिषद् सिसवा बाजार के वार्ड नं0 21, विवेकानन्द नगर में गुढ़ गोदाम- कानपुर की जमीन पर विवाह भवन का निर्माण जिसकी लागत रू0 193.00 लाख से कराये जाने का प्रस्ताव, वार्ड नं0 02, लोहिया नगर के खेखड़ा घाट पर रू0 191.00 लाख की लागत से अन्त्येष्टि स्थल/मुक्तिधाम का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री नगर सूजन योजना के अन्तर्गत विस्तारित क्षेत्रों में लगभग रू0 300.00 लाख की लागत से 12 निर्माण कार्यों को कराये जाने, राज्य वित्त आयोग/दो प्रतिशत स्टाम्प शुल्क/स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से लगभग रू0 1200.00 लाख की लागत से विभिन्न वार्डो मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण, सी०सी० सड़क, आर०सी०सी० नाली, विवाह भवन, दुकान एवं पिंक शौचालय आदि का निर्माण कार्य कराये, अन्त्येष्टि स्थल योजना के अन्तर्गत वार्ड नं0 06, आजाद नगर के हजमीनिया घाट पर रू0 43.00 लाख की लागत से मुक्तिधाम बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।

सिसवा नगर पालिका की बैठक में पारित हुए करोड़ों के विकास प्रस्ताव, विवाह भवन, मुक्तिधाम, सड़क-नाली व विद्युत व्यवस्था के लिए मिली स्वीकृति

इसके साथ ही निकाय सीमान्तर्गत स्थित बेनामी व अन्य सरकारी/सार्वजनिक सम्पत्तियों पर हुए अतिक्रमण का पैमाईस एवं चिन्हांकन पश्चात अतिक्रमण हटवाकर कब्जा लेने एवं निकाय हित में उक्त जमीनों पर विकास कार्य कराये जाने के प्रस्ताव पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!