
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के फलमंडी परिसर में आज HDFC बैंक द्वारा लोन मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल रहे, जिन्होंने मेले का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं और ऋण सुविधाओं की जानकारी दी गई। जैसे पर्सनल लोन, टू-व्हीलर लोन, कार लोन, व्यापारियों के लिए बिजनेस लोन तथा MSME लोन के साथ सरकारी योजनाओं, CM युवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शाखा प्रबंधक उदय प्रताप त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राहकों को सभी योजनाओं की विशेषताओं एवं लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर बैंक योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर राकेश जायसवाल, संदीप सोनी, शिब्बू खान एवं अन्य बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।