
Gorakhpur। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा दिसंबर 2025 सत्रांत परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यह जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र, सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर (कोड: 48028) के समन्वयक प्रोफेसर हरिओम गुप्ता एवं सह-समन्वयक प्रोफेसर जे. के. पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि अब इग्नू के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से जुड़े छात्र 20 अक्टूबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके बाद भी छात्र 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक ₹1100 विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।
छात्र अपने नजदीकी किसी भी इग्नू अध्ययन केंद्र को परीक्षा केंद्र के रूप में चुन सकते हैं।