
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द में दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय मे रंगोली और दीपोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षावार बच्चों ने अनेक रंगबिरंगी रंगोली बनाकर एंव दीप जलाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने बच्चों के प्रयास की सराहना की एंव सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने प्रतियोगिता में बच्चो के उत्कृष्ट कलाकृति पर प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया एंव दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आग्रह किया।
दीपोत्सव के इस अवसर पर संजय सिंह, प्रदीप सिंह, शिवशंकर, भारती, भुवनेश्वरी, मधुमिता, सुनील, रंजीत, प्रिया सिंघानिया, आलोक, अफजल खान, उमेश यादव, अमित, सुखारी आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।