
महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट ज़ेवियर स्कूल में आज “रंगीलो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रेड हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस और ब्लू हाउस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोलियाँ बनाकर अपनी कला और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में आकृति, रिधिमा, सलवा, श्वेता, अदीबा, आराध्या, इशिता, श्रेयश सहित अनेक अन्य बच्चों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधक रत्नेश चंद्रा एवं श्रीमती रितिका चंद्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं सृजनात्मकता के प्रति रुचि जागृत करना था।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।