October 21, 2025
पैकौली कला में दो दिवसीय हनुमान महोत्सव, दंगल के साथ भोजपुरी कलाकारों की होगी प्रस्तुती

सिसवा बाजार-महराजगंज। हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी दो दिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन जय श्री हनुमान सेवा समिति पैकौली कला कटहरी बाजार द्वारा बड़े धूम धाम से किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 23 अक्टूबर दिन गुरुवार और समापन 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रितेश पांडे (पत्रकार) के माध्यम से हो रहा है।

पहले दिन का 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को हनुमान पूजन,भजन संध्या, सहभोज एवं रात्रि 8:00 से झांकी और बिहार के कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
दूसरे दिन 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दिन में 11 बजे से विराट दंगल जिसमें बिहार , नेपाल , गोरखपुर और क्षेत्रीय पहलवानों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। साथ ही मेले का आयोजन है शाम 7 बजे सम्मान समारोह, उद्बोधन और पुनः सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसके मुख्य अतिथि प्रेम सागर पटेल सिसवा विधायक (सभापति पंचायती राज्य उत्तर प्रदेश) भी उपस्थित होंगे ।

इसमें मौजूद होंगे राज फायर एंड ग्रुप और सुपरस्टार सिंगर गोलू दबंग, प्रियंका तिवारी, अमजद अली म्यूजिकल ग्रुप व फोक भारत समाचार के विजेता वीर सेन सूफी, साथ ही मंच के कलाकार जुगेश निराला, भोजपुरी हास्य कलाकार एंकर दी आनंद जी, खेसारी टू और भी बहुत सारे क्षेत्रीय कलाकार अपनी उपस्थिति देंगे ।
आप सभी हनुमान महोत्सव पैकोली कला के इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर मेला दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल बनाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!