
सिसवा बाजार -महराजगंज। फोक भारत प्रतियोगिता के विजेता वीरसेन सूफी का नगर पालिका परिषद कार्यालय में आज गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, पूर्व सभासद नागेंद्र जायसवाल, एवं एडवोकेट विजय कुमार जायसवाल ने उन्हें फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह के दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला, विजेता कलाकार को सम्मानित होते देख गर्व का अनुभव किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि वीरसेन सूफी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि पारंपरिक लोक-संगीत संस्कृति को नई पहचान दिलाई है।
उन्होंने कहाँ प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना समाज का दायित्व है, इसके साथ ही कलाओं के संरक्षण और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान नागेंद्र जायसवाल पूर्व सभासद, विजय कुमार जायसवाल एडवोकेट, अफरोज, महताब सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने वीरसेन सूफी के साथ सामूहिक तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएँ दीं।