सिसवा बाजार-महराजगंज। श्री राम जानकी मंदिर कमेटी सिसवा बाजार के तत्वावधान में 21 नवंबर को एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लोगों को तेजी से फैल रही बीमारियों जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, गठिया, थायराइड, पथरी, पाइल्स, दमा, लीवर और किडनी रोग, कैंसर आदि के कारणों एवं बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात से पधार रहे धन्वंतरि आयुर्वेद के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. मनीष बक्शी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्ती के डॉ. एस. के. मौर्या स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
यह कार्यक्रम सुबह 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक आयोजित होगा। मंदिर कमेटी ने अधिक से अधिक लोगों से इस स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और रोगों से बचाव के उपाय जानने की अपील की है।


