सिसवा बाजार-महराजगंज। रोटरी क्लब निचलौल के तत्वावधान में आगामी 14 नवंबर (शुक्रवार) को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज, सिसवा बाजार में बच्चों की लंबी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सुबह 6ः00 बजे से 9ः00 बजे तक चलेगी।
इस आयोजन में वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागी 5 किलोमीटर की दौड़ में जबकि कनिष्ठ वर्ग के बच्चे 2.5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
रोटरी क्लब ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस प्रतियोगिता को देखें और बच्चों का उत्साहवर्धन करें।



