महराजगंज। आगामी 24 नवम्वर को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से सम्बद्ध स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के मिशन खेलो इंडिया के तत्वाधान और एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के समन्वयन से जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का बृहद आयोजन करेगा।
उक्त जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ,महराजगंज के सचिव अमित कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि अस्मिता लीग भारत सरकार की एक बहुप्रतिष्ठित खेल आयोजन है जो वर्ष 2021 से लगातार अनवरत चला आ रहा है जिसका आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया ( साई ) करती आ रही है।
उन्होंने कहा इस बार इसे एथलेटिक्स फ़ेडरेशन आफ इंडिया के समन्वयन से देश के 300 जिलों में वहां के जिला एथलेटिक्स संघों के माध्यम से स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगता में 12 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक की महिला खिलाडी भाग ले सकतीं हैं जिनको दो ग्रुपों अण्डर 14 और अण्डर 16 आयु वर्ग में प्रतिभाग करना होगा।
उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय अस्मिता एथलेटिक्स मीट से स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया और एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के एक्सपर्ट प्रतिभावान और उदयीमान महिला खिलाडियों का चयन करेंगे। चयन में सफल महिला एथलीटों को सरकार का खेल मंत्रालय सुविधा और प्रशिक्षण पर विचार करेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
बइस एथलेटिक्स मीट में अण्डर 14 महिला के लिए 3 स्पर्धाएं होंगी जिसमे ट्रायथलान A /B और C शामिल होंगे। ट्रायथलान A में 60 मीटर स्प्रिंट ,लॉन्ग जम्प व् हाई जम्प होंगे। ट्रायथलान B में 60 मीटर स्प्रिंट ,लॉन्ग जम्प व् बैक थ्रो (1 किलो शॉट पट ) होंगे जबकि ट्रायथलान C में 60 मीटर स्प्रिंट,लॉन्ग जम्प और 600 मीटर रन शमिल हैं। साथ में 5 मीटर रनवे से किड्स जेवलिन थ्रो भी आयोजित होगी।
अण्डर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर स्प्रिंट,600 मीटर दौड़, हाई जम्प ,लॉन्ग जम्प , 1 किग्रा डिस्कस थ्रो ,शॉट पट 3 किग्रा और जेवलिन थ्रो 10 मीटर एप्रोच 500 ग्राम शामिल है।
संघ सचिव अमित कुमार तिवारी ने बताया की अण्डर 14 के लिए आयु वर्ग के लिए खिलाडी की जन्मतिथि 21 दिसंबर 2011 और 20 दिसंबर 2013 के बीच होनी चाहिए। वहीँ अण्डर 16 आयु वर्ग के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि 21 दिसंबर 2009 और 20 दिसंबर 2011 के बीच होनी चाहिए, प्रतिभागी खिलाडी को अपना मूल आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में स्प्रिंट ,डिस्कस थ्रो ,शॉट पट और जेवलिन थ्रो विशिष्ट आयोजन में शामिल हैं।
श्री तिवारी ने महराजगंज जनपद के खेल क्लबों ,प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों ,कस्तूरबा विद्यालयों , केन्दीय विद्यालयों,निजी विद्यालयों का आह्वान किया है कि वे अपनी अपनी बालिका टीमें प्रतिभाग कराकर खेल मंत्रालय भारत सरकार के मिशन को सफल बनायें।


