सिसवा बाजार-महराजगंज। बाल दिवस के अवसर पर एस.एस. ग्रुप (एस.एस. लिटिल लाइट्स एकेडमी एवं एस.एस. इंटर कॉलेज), करमही में विविध सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, दौड़, रंगोली, संगीत, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वही विद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निरंकार सिंह, नवनिर्माण ई.का. पिपरा बाजार के प्रधानाचार्य अरुण तिवारी रहे। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र, उपप्रधानाचार्य आदित्य पाण्डेय, प्रधानाचार्य भास्कर पाण्डेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।



