November 14, 2025
रोटरी क्लब की दौड़ प्रतियोगिता में पिंटू चौधरी व संदीप यादव ने मारी बाजी, विजेता पुरस्कार से हुए सम्मानित

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में आज शुक्रवार को रोटरी क्लब निचलौल द्वारा लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा जूनियर वर्ग के लिए 2.5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित थी। सीनियर वर्ग में पिंटू चौधरी व जूनियर वर्ग में संदीप यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।
सीनियर वर्ग की दौड़ में पिंटू चौधरी प्रथम, अंकित शुक्ला द्वितीय और अशरफी यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में संदीप यादव प्रथम, आलोक द्वितीय और रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को रोटेरियन कैप्टन मानवेंद्र सिंह, अरुण पांडेय, ओ.ए. जोसफ, विवेक चौरसिया, डॉ. पंकज तिवारी, प्रभात सोनी, कृष्ण मुरारी सिंह और फरीद अहमद द्वारा साइकिल सहित विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब की दौड़ प्रतियोगिता में पिंटू चौधरी व संदीप यादव ने मारी बाजी, विजेता पुरस्कार से हुए सम्मानित

कार्यक्रम में पंडित अवधेश चौबे, कॉलेज के प्रधानाचार्य मुगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मदन पांडेय, अमरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, विश्वभूषणाथ पांडेय, अंकित शुक्ला, शिव सोनी सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!