महराजगंज। सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ युवाओं को जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर रही है। आज रविवार की सुबह घुघली-कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर ऐसा ही एक खतरनाक मामला सामने आया, जहां रील बनाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक बोलेरो से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घुघली-कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर आज रविवार की सुबह लगभग 9ः30 बजे बेलवा तिवारी गांव के पास बाइक सवार युवक तेज गति से स्टंट करते हुए मोबाइल से रील बना रहे थे कि इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बोलेरो का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और दोनों युवक दूर सड़क पर जा गिरे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान हरपुर महंथ निवासी 20 वर्षीय सत्तार पुत्र मुराद अली और 22 वर्षीय आसिफ पुत्र रियाज अली के रूप में हुई है।


