सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन के पास गांधीधाम से मोतिहारी जा रही 09451 भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे गुजरात के गांधीधाम से मोतिहारी जा रही 09451 भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, इसी दौरान एक युवक अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसे सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान 34 वर्षीय प्रदीप शाह पुत्र अमीरी शाह, निवासी बोकाने, पोस्ट पताही, मोतिहारी (बिहार) के रूप में हुई है।


