November 20, 2025
जनपदीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन, बेलवा इण्टर कॉलेज व आचार्य बलदेव घुघली आल ओवर चैंपियन

सिसवा बाजार-महाराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली किसान आदर्श इण्टर कॉलेज बेलवा में समापन किया गया जिस अवसर पर मुख्यातिथि डीएफओ निरंजन सुर्वे व विशिष्ठ अतिथि डिप्टी कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता व मुख्यायुक्त / डीआईओस प्रदीप शर्मा द्वारा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ 15 नवंबर 2025 को किया गया, वही 17 नवम्बर को इसका भव्यता के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गाइड द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।
प्रातः बेला में सर्व धर्म प्रार्थना व झंडारोहण के बाद जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा सिग्नलिंग प्रतियोगिता के बाद स्काउटगाइड द्वारा सामाजिक रीति रिवाजों का प्रदर्शन किया गया। जिसका मूल्यांकन अतिथियो द्वारा किया गया। उसके बाद संस्था के द्वारा रैली की आख्या प्रस्तुत की गई।

जनपदीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन, बेलवा इण्टर कॉलेज व आचार्य बलदेव घुघली आल ओवर चैंपियन

डीएफओ निरंजन सुर्वे व डीआईओस प्रदीप शर्मा ने कहा स्काउट गाइड से अनुशासन कर्तव्य निर्वहन और देश प्रेम की सीख मिलती है, स्काउट गाइड आपदा और किसी भी बड़े आयोजनों एवम अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है।
वही डिप्टी कमाण्डेन्ट अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि स्काउटिंग जीने की कला सिखाती है बच्चे अनुशाषित होते जो नए समाज का निर्माण सुचारू रूप से करते है । उसके बाद मुख्यातिथि जिला सचिव व जिला कमिश्नर ने विजेता टीम को सम्मानित किया, जिसमे विजेता टीम में ब्लाक बेसिक स्काउट व गाइड में कर्नल विजन एकेडमी अहिरौली ने पहला स्थान प्राप्त किया।

जनपदीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन, बेलवा इण्टर कॉलेज व आचार्य बलदेव घुघली आल ओवर चैंपियन

नगर बेसिक स्काउट में स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह मेमोरियल बरवाकला पहला स्थान, वही तहसील माध्यमिक जूनियर स्काउट व गाइड में आचार्य बलदेव स्मारक शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज घुघली को पहला स्थान प्राप्त हुआ वही सीनियर संवर्ग स्काउट में जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर व गाइड में बापू शताब्दी इण्टर कॉलेज जहदा को पहला स्थान प्राप्त हुआ । नगर माध्यमिक जूनियर संवर्ग स्काउट में बजरंगी सिंह इण्टर कॉलेज घुघली तो गाइड संवर्ग में चोखराज तुलस्यान इण्टर कॉलेज सिसवा को पहला स्थान प्राप्त हुआ।

जनपदीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन, बेलवा इण्टर कॉलेज व आचार्य बलदेव घुघली आल ओवर चैंपियन

वही सीनियर स्काउट व गाइड संवर्ग में किसान आदर्श इण्टर कॉलेज बेलवा को पहला स्थान प्राप्त हुआ।
वही आल ओवर चैंपियनशिप स्काउट में किसान आदर्श इण्टर कॉलेज बेलवा वही गाइड में आचार्य बलदेव स्मारक इण्टर कालेज भुवनी को मिला है, जिला सचिव संजय मिश्र व प्रवन्धक सुरेंद्र मल्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया, और सभी यूनिट लीडर्स को सम्मानित किया। वही कार्यक्रम का संचालन एएलटी उमेश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में 35 विद्यालय से 60 टीम मे 1000 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान लीडर ट्रेनर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव सुरेश तिवारी, डीटीसी दिनदयाल शर्मा, डीओसी शशांक गुप्ता, प्रबन्धक नागेंद्र मल्ल, सुरेंद्र मल्ल, प्रधाचार्य रामनिवास दास, अभिषेक श्रीवस्तव, विनय मिश्रा, श्रद्धा शुक्ला, मौसम, रितिक अग्रहरि, केशव तिवारी, संजय भारती, रिया जायसवल, उमेश चंद, श्री चंद, रोहन यादव, सन्दीप मल्ल, सहित 100 यूनिट लीडर सर्विस स्टाफ व अनेक विद्यालय के प्रवन्धक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!