ग्वालियर। विश्व के सबसे बड़े नवग्रह शक्ति पीठ पर आधारित फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ बुधवार को किया गया। मुहूर्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रसिद्ध शनि उपासक दाती महाराज, तथा सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, इस नवग्रह मंदिर की विशेषता यह है कि यहां सभी ग्रह अपने-अपने धर्मपत्नी सहित स्थापित हैं। साथ ही ग्रहों के गुरु भी मंदिर परिसर में विराजमान हैं, जिससे यह मंदिर विशिष्ट धार्मिक महत्व रखता है।
फिल्म निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म हिन्दी के साथ-साथ मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और गुजराती भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी, ताकि देशभर के दर्शक इसे अपनी भाषा में देख सकें।




