सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर निवासी इम्तियाज अहमद को (AIMIM) आल इण्डिया मजलिसे इंतेहादुल मुस्लिमीन का सिसवा विधान सभा अध्यक्ष मनोनित किया गया।
आल इण्डिया मजलिसे इंतेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष सरवर खान ने 23 नवम्बर को जारी मनोनयन पत्र में लिखा है कि आल इण्डिया मजलिसे इंतेहादुल मुस्लिमीन के प्रति निरन्तर योगदान के दृष्टिगत रखते हुए आप को 417 सिसवा विधान सभा का अध्यक्ष मनोनित किया जाता है।
इम्तियान अहमद के विधान सभा अध्यक्ष बनाये जाने पर आल इण्डिया मजलिसे इंतेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।



