कोल्हुई-महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेन्ज के सोनी सोहट जंगल में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला, सूचना पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में लग लयी है, शव की पहचान 55 वर्षीय रामनाथ गुप्ता निवासी विशुनपुर फुलवरिया थाना पुरन्दरपुर के रूप में हुई है।
शव मिलने के बाद मृतक के पुत्र सुरेश गुप्ता ने बताया की मेरे पिता मंगलवार की शाम को जंगल गए थे देर रात होने के बाद भी मेरे पिता घर नही आए जिससे घर के लोग परेशान थे और खोजबीन करने लगे लेकिन पिता जी नही मिले और आज फिर सुबह खोजबीन करने लगे जिसमें लक्ष्मीपुर रेन्ज क्षेत्र के सोनी सोहट जंगल में खून से लथपथ मृत अवस्था में मेरे पिता का शव मिला।
थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टि जानवर का हमला लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।