सिसवा बाजार-महराजगंज। एस.एस. इंटर कॉलेज, करमही के कक्षा 12वीं के छात्र 17 वर्षीय कृष्णा गुप्ता ने चेस गेम में पूरे गोरखपुर मंडल में प्रथम स्थान (1st रैंक) प्राप्त कर माता-पिता, विद्यालय एवं अपने जिले का नाम रोशन किया। कृष्णा की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र तथा सभी शिक्षकगण ने कृष्णा गुप्ता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।


