सिसवा बाजार – महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सभा सोनबरसा बेलवा घाट में आज सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से रामलखन साहनी और हरिकेश साहनी का घर सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई, वहीं कुछ पशु भी जुलस गए। हरिकेश साहनी के घर में रखी मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 56 AD 0204 जलकर खाक हो गई है
मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते घर में रखा अनाज (चावल, गेहूं), घरेलू सामान और कुछ नकद रुपये भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थीं, लेकिन गांव वालों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीण काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।



