November 21, 2024
103वीं नारायणी गंडकी महाआरती में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, कहा महाआरती को राजकीय दर्जा दिलाने कीु हर संभव करेंगे कोशिश

ठूठीबारी-महराजगंज। ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन मौके पर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में 103वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे, बगहा विधायक राम सिंह ,महराजगंज सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मधुबनी विजय सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि रितु जायसवाल, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एम.डी संगीत आनंद एवं थारू कला संस्कृति के सचिव होम लाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा टीका चंदन, बुके, फूलों की माला एवं अंगवस्त्रम द्वारा अतिथि गण सम्मानित किए गए। लोकप्रिय कलाकार डी. आनंद ने स्वागत गान गाकर केंद्रीय मंत्री एवं आगत अतिथियों का स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि ताम्रभद्र ,सोनभद्र और सदानीरा के संगम स्थल पर महा आरती करने का सौभाग्य एक सुखद क्षण है। हमारी सरकार नमामि गंगे ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नदियों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेती है । भक्तों की अपार भीड़ देखकर श्री चौधरी फूले नहीं समाए। उन्होंने कहा कि इस महाआरती को राजकीय दर्जा दिलाने हेतु हर संभव कोशिश की जाएगी। इस नदी में शालिग्राम देवता पाए जाते हैं ,जो विष्णु भगवान के रूप हैं। जिनकी पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे ही हमारी सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई है ।जल ही जीवन है । ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए हमें हर दिन पौधारोपण करना होगा। प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करनी होगी ।
न्यास के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने स्पष्ट कहा कि पंकज चौधरी पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं जो प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा हेतु जन जागरूकता फैलाने के निमित्त आयोजित इस महा आरती में उपस्थित हुए हैं ।

विशिष्ट अतिथि सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि विगत 8 वर्षों से संगम तट पर हर महीने की पूर्णिमा एवं विशेष अवसरों पर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त यह महाआरती की जाती है। इसके पूर्व भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों पर आधारित नमामि गंगे कार्यक्रम का समापन इसी स्थल पर नारायणी गंडकी महाआरती के साथ किया गया था।
बगहा विधायक राम सिंह एवं महाराजगंज सदर विधायक श्री कनौजिया ने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल बेमिसाल एवं गंड की महाआरती के महत्व से आम लोगों को रूबरू कराया।
भाजपा जिला बगहा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मनोज सिंह, अचिंत्य कुमार लल्ला एवं रितु जायसवाल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। संचालन डी.आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन माननीय बगहा विधायक राम सिंह ने किया।

इस मौके पर स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, पंडित उदयभानु चतुर्वेदी, भाजपा किसान मोर्चा के ओम निधि वत्स,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन पंजियार, जिला प्रवक्ता दीपक रही ,नागेंद्र प्रसाद, दीपक सर्राफ, पंकज मिश्रा, समाजसेवी लल्लू सिंह, औघड़पंथी तिरशुलिया बाबा,सिपाही बाबा, कार्यक्रम प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा ,थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होमलाल प्रसाद, विजय झा, रिशु गुप्ता एवम् शिवचंद्र शर्मा की भूमिका सराहनीय रही। जिला भाजपा परिवार द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रस्तुति करने वाले गायक संगीत आनंद, एडिटर स्वरांजलि सरगम, गायिका चांदनी कुमारी,, अभिनेत्री कुमारी संगीता,सिंधु कुमारी, पूजा, अर्चना, प्रियंका, शिवचंद्र शर्मा, छठू गुरु व राजा आदि कलाकारों को पूर्वा होटल, अपोलो क्लीनिक एवम् सुरजी हेल्थ केयर द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!