सिसवा बाजार-महाराजगंज। 102 यूपी बटालियन NCC गोरखपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-175) का आयोजन भव्य शुभारंभ हुआ। 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक परमहंस पाल पीजी कॉलेज, सिसवा बाजार, गुरली, महाराजगंज में चलने वाले शिविर में महराजगंज जिले के 22 विद्यालय/ महाविद्यालयों के कैडेट्स बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं।
शिविर का उद्घाटन १102 यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा द्वारा किया गया जिन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स न केवल सैनिक अनुशासन बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों का भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों का नवाचार प्राप्त होगा ।
एनसीसी सैन्य और देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है, जिससे कैडेट्स में देश और समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है।कमांडिंग ऑफिसर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के लिए प्राथमिक स्तर का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस कैंप का उद्देश्य कैडेट्स की रुचि, दक्षता, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की परीक्षा लेना होता है, ताकि उन्हें आगे आने वाले उन्नत प्रशिक्षण शिविरों के लिए तैयार किया जा सके।
लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने कैडेट्स को शिविर की गतिविधियों का निर्देश देते हुए कहा है शिविर में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें मानचित्र अध्ययन, ड्रिल, हथियारों का खोलना और जोड़ना, निशानेबाजी, लाइन ले आउट, कैरियर निर्माण, राष्ट्रीय एकता और संक्रामक रोगों की रोकथाम, स्वच्छता और सफाई, पर्यावरणीय प्रदूषण, एनसीसी का संगठन, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र निर्माण में कैडेट्स का योगदान, सैन्य इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
शिविर के पहले दिन कैडेट्स को चार कंपनियों, अल्फा, ब्रावो, चार्ली और डेल्टा में बाटा गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुति, क्वार्टर गार्ड के लिए कैडेट्स का चयन किया गया।
शिविर में प्रमुख रूप से कैंप एडजुटेंट एओ लेफ्टिनेंट (एनसीसी) हेमंत कुमार यादव, कैंप प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. के बी सहाय, कैंप क्यूएम टीओ आर के साहनी, मेसिंग अधिकारी टीओ (एनसीसी) आशीष सिंह, कैंप सीनियर जेसीओ सूबेदार गुरनाम सिंह, कैंप क्यूएम जेसीओ सुब अजीत जगताप, कैंप प्रशिक्षण जेसीओ सुब सुमेर सिंह, कैंप प्रशिक्षण एनसीओ हवलदार संजय कुमार, कंपनी कमांडर अशोक कंपनी सुब धारेश माने, कंपनी कमांडर बहादुर कंपनी सुब कदम सिंह, कंपनी कमांडर चेतक कंपनी सुब नंदलाल सिंह, कंपनी कमांडर द्रोणा कंपनी सुब गिग्ये बंसी, मीडिया, संपर्क और सांस्कृतिक कार्यक्रम लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव, बीएचएम हवलदार राम बालक, कोट एनसीओ हवलदार सतीश भगत, क्यूएम एनसीओ हवलदार अजित राज, कुक-हाउस एनसीओ एन .के .आशीष शिविर व्यवस्था को पूर्ण कर रहे है।





