सिसवा बाजार-महराजगंज। 102 यूपी एनसीसी बटालियन गोरखपुर के संयुक्त वार्षिक शिविर के चौथे दिन महाराजगंज के 22 विभिन्न कॉलेज से आए हुए कैडेटस प्रशिक्षण ले रहे हैं । प्रशिक्षण गुणात्मक रूप से चल रहा है जिसमें कैडेटो के सर्वांगीण विकास के लिए स्टाफ तथा अन्य अधिकारी गण प्रतिभाग करके कैंप को संपन्न बनाने में लगे हुए हैं।
परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सिसवा में चल रहे शिविर में आज प्रातः कालीन सत्र में कैडेटों को ड्रिल एवम शारीरिक प्रशिक्षण हवलदार पिंटू एवम अन्य पीआई स्टाफ द्वारा दिया गया। इसके बाद कैडेटस को मैप रीडिंग और शस्त्र चलाने की कक्षाएं हवलदार रामबालक, बिपिन, सेल्वम एवम सूबेदार नंदलाल, कदम,लेंका द्वारा चलायी गई । तदुपरांत कैडेट्स को कक्षा शिक्षण कराया गया जिसमें नेतृत्व विकास और NCC के संगठनात्मक ढाचे के विषय बिंदुओं के बारें में एनओ लेफ्टिनेंट हेमंत एवम लेफ्टिनेंट साहनी द्वारा बताया गया ।
कंपनी वार फायरिंग की प्रक्रिया में नैब सूबेदार विनोद और हवलदार सतीश भगत के द्वारा फायरिंग के सही तौर तरीके का प्रशिक्षण और फायरिंग प्रैक्टिस कराई गई
शाम के समय सभी विद्यालय के चयनित कैडेट्स के लिए ड्राइंग एवम पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी कैडेट्स ने जम कर प्रतिभाग किया।
दिन के आखिर में सायं 17:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चयनित विद्यालय के कैडेट्स ने प्रस्तुति देकर शिविर में उपस्थित लोगों से खूब तालियाँ बटोरी। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह ने करते हुएं कहा कि सांस्कृतिक मंचन से कैडेट्स के सामाजिक जीवन सुदृढ़ होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है!

इसी क्रम में ले० कर्नल मिथुन मिश्रा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कैडेट्स में मनोरंजन के साथ ही बौद्धिक विकास एवं शारिरिक क्षमता को भी बढ़ाता है।




